
इश्क़ का आज इम्तेहां तो नहीं
हंसके कहता है कुछ हुआ तो नहीं
बावली आस पूछती सबसे
तुमसे कुछ कहके वो गया तो नहीं
प्यार से मेरे ज़ख़्म भरते हैं
दुखके-काटे की यह दवा तो नहीं
उसकी सूरत किसी ने कब देखी
हममें तुममें ही वो छुपा तो नहीं
सबकी आंखें मुझी पै ठहरी हैं
कौन हूं मैं उन्हें पता तो नहीं
जो किसी शख्स से नहीं मिलता
कहिए ‘ज़ाहिद’ वही खुदा तो नहीं
डॉ. रामार्य
1 दुख के मारे
उसकी सूरत किसी ने कब देखी
ReplyDeleteहममें तुममें ही वो छुपा तो नहीं
bahut achhe behatreen
kumar koutuhal